पूंछ वाले बच्चे का मंगलवार के दिन हुआ जन्म

दिल्ली:सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें होती हैं, जो जोरो से वायरल होती हैं। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो की खास बात ये हैं कि फोटो में दिखने वाले बच्चे के एक पूछ है. इसका जन्म नेपाल में हुआ है। इसका जन्म मंगलवार के दिन हुआ। मंगलवार के दिन पैदा होने की वजह से लोग इसको हनुमान जी का अवतार मान रहे हैं। ये बच्चा लोगों के लिए एक श्रद्धा का विषय बन गया है। इस बच्चे के जन्म के बाद से ही पूरा गांव इस बच्चे के दर्शन के लिए साइन लगाते हैं।
बहुत से शहरों मे जब कोई भी नया जीव जन्म लेता है, तो लोग उसको श्रद्धा भक्ति के साथ जोड़ते हैं। लोगों द्वारा उनको भगवान का अवतार कहते हैं। लेकिन विज्ञान ने इन सारी बातों को गलत बताया है। साइंस में इसे केवल शरीर का एकअवगुण कहा है। इसी से पता चलता हैं कि भारत में भगवान की लोगों में काफी श्रद्धा है। ज्ञात हो कि इस बच्चे के घर सुबह से शाम तक काफी भीड़ जमा रहती है और तो और मंगलवार के दिन ज्यादा भीड़ रहती है क्योंकि लोग इस बच्चे को हनुमान जी का अवतार कहते है।
पूजा करने के लिए लोग इस बच्चे के पास आते हैं। जमकर वहां पर लाइन लगती है। केवल यहीं नहीं दूर गांव से भी लोगदर्शन के लिए आते हैं। फिलहाल ऐसी चीजें काफी समय के बाद अपने आप सामने आ जाती है। जहां या तो बच्चे या फिर खत्म हो जाते हैं या फिर उसके घरवाले परेशान होकर अपने बच्चे को सबसे छुपा कर रखते है।