लखनऊ

पुलिस ने पाक सो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा 

सरोजनीनगर । बंथरा इलाके के राम चौरा गाव में बीती रात एक शादी समारोह में अपने परिजनों के साथ  एक सात वर्षीय मासूम आई थी।इस दौरान मासूम शादी समारोह में डांस करने के दौरान है अपहरणकर्ता ने मासूम को बहला फुसला कर उसे अगवा कर ले गया और वही गांव के बाहर जंगल में मासूम को अपने हवस का शिकार बना डाला और मौके से भाग निकला। ।मासूम के लापता होने पर परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के एक सौ बारह नंबर पर सूचना के साथ ही परिजनों व उनके सगे संबंधियों द्वारा गांव व आस पास  के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की। यही नहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सी सी टी वी कैमरे की फुटेज  व आस पास खोजने के बाद मासूम को गांव के बाहर जंगल में बेसुध बरामद कर लिया।इस दौरान आरोपी मौके से भाग निकला था ।पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी  शिवम्  सिंह को गिरफ्तार कर लिया है ।जिसे परिजनों ने तहरीर देकर नामजद किया था ।
बंथरा थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह अपनी टीम के सदस्यों में उपनिरीक्षक दीपक कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक बलबीर सिंह ,उपनिरीक्षक जितेंद्र दुबे ,उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह सेंगर ,हेड कांस्टेबल सुनील राय ,कांस्टेबिल अवध किशोर सिंह ने आरोपी बंथरा के भटगांव का मजरा बादे खेड़ा निवासी स्वर्गीय अशोक सिंह के पुत्र शिवम् सिंह उम्र करीब पच्चीस वर्ष को  शनिवार को लतीफ नगर से रहीम नगर जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया है  ।गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 397/21धारा 363 /376 क़ ख व 5/6  पक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।पुलिस ने आरोपी के पास से  एक चाकू व आलपिन भी बरामद किया है। यही नहीं आरोपी शिवम् के खिलाफ कानपुर सेंट्रल में राजकीय रेलवे पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 1117/17/ धारा 380/411 के तहत मुकदमा दर्ज है ।यही नहीं जी आर पी कानपुर में ही एन डी पी एस एक्ट व थाना बंथरा में ही आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा पंजीकृत है  पुलिस ने अभियुक्त शिवम् को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है ।।पुलिस के मुताबिक  अभियुक्त पूर्व से सजायाफ्ता व अपराधी प्रवृति का ब्यक्त है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button