पुलिस ने जलती चिता से निकलवाया शव
सहारनपुर :उस समय हड़कंप मच गया जब सूचना मिली कि विवाहिता की मौत के बाद ससुराल वालों ने शव का चुपके से अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जल रही चिता से महिला को शव को निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को पता चला तो उन्होंने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया।
मामला थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव सब्दलपुर का है। रामपुर मनिहारन क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी अमर सिंह का कहना है कि उसकी बेटी लक्ष्मी की शादी करीब 14 साल पहले सब्दलपुर निवासी नाथी से हुई थी। आरोप है कि सोमवार को सुरालियों ने उसकी बेटी को जहर खिलाकर हत्या कर दी। इसके बाद बिना किसी को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया। अमर सिंह की सूचना पर इंस्पेक्टर कुतुबशेर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद जलती चिता से शव के अवशेष कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए। इसके बाद अमर सिंह की तहरीर पर पति नाथी, सास संतोष और पति के भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
इंस्पेक्टर कुतुबशेर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है। शव को चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी और नाथी की शादी को 14 साल से अधिक का समय हो गया है। लक्ष्मी के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे की उम्र 14 साल है। जबकि, छोटे की उम्र आठ साल है। काफी समय से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।