उत्तर प्रदेश

पुलिस की मौजूदगी में पथराव करने का एक और आरोपी गिरफ्तार

अमरोहा। पुरानी रंजिश को लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर में दो पक्षों के बीच पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग व पथराव के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांव निवासी जावेद व सादिक पक्ष के बीच 29 जून को बच्चों के विवाद के बाद मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांतिभंग में निरुद्ध किया था। बाद में दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया। आरोप है कि बीती दो जुलाई की पूर्वान्ह एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद पथराव हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ। हवाई फायरिंग भी की गई। दोनों पक्षों के चार से अधिक लोग पथराव में चोटिल हुए। मनोटा चौकी व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन आरोपी भाग निकले। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर जावेद को तमंचे संग पकड़ लिया। सादिक, जहांगीर, मुजाहिद, मुजीब, नादिर, इमरान, रिजवान, मिसरार, मंसूर, फरदीन, जावेद व सादिक द्वितीय तथा 10-15 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व बलवा करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि सादिक पुत्र रहमतुल्लाह को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button