main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

पुलिस कमिश्नर ने लॉकडाउन का लिया जायजा

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एक बार फिर आज से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इस दौरान लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सुबह से ही पुलिस ने लोगों को रोक रोक कर उनसे घरों से निकलने का कारण पूछा। इस लखनऊ में लॉकडाउन के साथ यूपी के कई जिलों में मौजूद हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील किया गया। वहीं यूपी की राजधानी में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय शुक्रवार देर रात शहर के प्रमुख चौक-बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की जमीनी हकीकत जानने के मद्देनजर निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने लॉक डाउन का पूर्ण कम्प्लीट पालन कराया। इस दैरान पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने लॉकडाउन का लिया जायजा और पुलिस को सख्त निर्देश दिए। कमिश्नर सुजीत पांडेय पुलिस की सक्रियता का जायजा लेते हजरतगंज चौराहे पहुंचे। इसके बाद उन्होंने राजधानी के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार ने दोबारा लॉकडाउन करने का फैसला देखते हुए इस लॉकडाउन के बारे में पुलिस को ब्रीफ करते हुए विभिन्न पहलूओं को भी बताया। गौरतलब है कि यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही देश में आठ लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं। रोजाना हजार के ऊपर संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों और संक्रमण रोकने के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से लेकर 13 जुलाई अर्थात सोमवार की सुबह 5 बजे तक एक बार फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए छूट जारी रहेगी। लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सुबह से ही पुलिस ने लोगों को रोक रोक कर उनसे घरों से निकलने का कारण पूछा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button