main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना का कहर: कई बड़े पुलिस अधिकारी समेत एक हजार पुलिसकर्मी संक्रमित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का कहर, कई बड़े पुलिस अधिकारी समेत एक हजार पुलिसकर्मी संक्रमित हो गये। रविवार शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के लगभग 1000 कर्मी कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित मिल चुके हैं।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन संक्रमितों में दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिन्मय बिस्वाल भी हैं।

पीआरओ, एसीपी समेत 1000 पुलिसकर्मी संक्रमित

रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि 96,678 सैंपल की जांच में 23.53 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 22,751 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 10,179 मरीजों को छुट्टी भी मिली है लेकिन इस बीच 17 मरीजों की मौत हुई है।

इससे पहले 14 जून को एक दिन में 16 मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 15,49,730 हुई है जिनमें से 14,63,837 मरीज ठीक भी हुए हैं लेकिन 25160 मरीजों की मौत हो गई।

फिलहाल दिल्ली में 60,733 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 35,714 मरीज अपने अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। जबकि 650 मरीजों को कोविड निगरानी स्वास्थ्य केंद्रों में रखा गया है।

प्रियंका गांधी बोलीं: पीएम पूरे देश के हैं, इसलिए सीएम चरणजीत चन्नी से बात की

इनके अलावा अस्पतालों में 1,618 मरीज भर्ती हैं। विभाग ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती 440 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी जा रही है। वहीं 310 मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें आईसीयू में रखा गया है।

इनके अलावा 44 कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति अति गंभीर है जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है। हर दिन अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। साथ ही ऑक्सीजन थैरेपी, आईसीयू और वेंटिलेटर पर भी इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button