पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और terrorists के बीच चल रही है मुठभेड़
जम्मू – दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पड़ने वाले पोहू इलाके में सुरक्षा बलों और terrorists के बीच मुठभेड़ चल रही है। दो सेे तीन आतंकी सुरक्षा बलों से घिर चुके थे। इनमें से दो को सुरक्षा बलों ने कुछ ही देर में ढेर कर दिया। अभी terrorists के खिलाफ आपरेशन जारी है। मुठभेड़ चल रही है। रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। दक्षिण कश्मीर में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ है। शनिवार शाम को दक्षिण कश्मीर के ही कुलगाम जिला अंतर्गत पड़ने वाले मिरहामा में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मार गिराए गए थे और उनके दो और साथियों की तलाश में सुरक्षा बलों के जवान आपरेशन जारी रखे हुए थे।
एक साथ दिखेंगी पापा-बेटे की जोड़ी फिल्म Thar में – Anil Kapoor
देखते ही देखते मुठभेड़ शुरू हो गई
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक तरफ सुरक्षा बलों को पुलवामा के पोहू इलाके में रविवावर दोपहर बाद को कुछ आतंकियों की गतिविधि की जानकारी मिली। तुरंत पुलिस, सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से पोहू में पहुंच कर उस इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी, जहां terrorists की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों का घेरा मजबूत होता देख बौखलाए terrorists ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। फिर देखते ही देखते मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने आसपास के लोगों को पहले वहां से सुरक्षित हटाया। फिर आतंकियों पर कड़ा प्रहार किया गया और कुछ ही देर में दो आतंकियों को मार गिराया गया।
मारे गए terrorists की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षा बल का आतंकियों के खिलाफ आपरेशन जारी है। आधिकारिक रूप से अभी सिर्फ दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। मारे गए आतंकी किस आतंकी संगठन से थे, अभी इसका पता नहीं चला है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार की शाम को दक्षिण कश्मीर के ही कुलगाम में हुई मुठभेड़ के दौरान बचकर भाग निकले आतंकी ही मारे गए हो सकते हैं। कल जैश ए मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए थे और उनके दो साथियों की तलाश में सुरक्षा बलों का आपरेशन जारी था।
प्रधानमंत्री की रैली में विघ्न डालने की आतंकियों ने कर रखी थी पूूरी तैयारी :
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम्मू के पल्ली पंचायत में आयोजित रैली में विघ्न डालने के लिए आतंकियों ने पूरा जोर लगा दिया। शुक्रवार तड़के जम्मू में हुई मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो पाकिस्तनी आतंकी मुठभेड़ में ढेर किए गए।
फिर दूसरे ही दिन शनिवार शाम को कुलगाम में मुठभेड़ शुरू हो गई। यहां भी जैश के ही दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए और उनके साथी फरार हो गए थे। अभी चौबीस घंटे भी नहीं बीते कि दक्षिण कश्मीर के ही पुलवामा के पोहू इलाके मेें मुठभेड़ चल रही है। इसमें भी दो आतंकी मारे गए। यानी तीन दिन में कुल छह आतंकी मारे जा चुके हैं।