पुरुषों ने पहनी ब्रा, टॉपलेस महिलाएं; क्यों हुआ ऐसा प्रदर्शन?

बर्लिन : जर्मनी की राजधानी बर्लिन में शनिवार को हुए अनोखे प्रदर्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. कहा जा रहा है कि उस वक्त पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए थे, जब महिलाएं सड़कों पर टॉपलेस होकर उतर गईं. वहीं, पुरुष ब्रा और बिकिनी पहने हुए थे.
ये लोग लैंगिक समानता की मांग कर रहे थे. उनका गुस्सा पुलिस के उस एक्शन को लेकर था, जिसमें एक फ्रांसीसी महिला को टॉपलेस होकर धूप सेंकने के कारण शहर के एक वाटर पार्क से निकाल दिया गया था.
ये वाकया बीते महीने का है, लेकिन पुलिस के इस एक्शन ने महिलाओं के एक बड़े वर्ग को नाराज कर दिया. इसी के चलते प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने अपने शरीर पर ‘माय बॉडी, माय च्वाइस’ जैसे नारे भी लिखवाए हुए थे.
फ्रांसीसी महिला एक दोस्त और दो बच्चों के साथ स्विम पार्क में गई थी. उस दौरान उसने स्विमसूट पहना रखा था. लेकिन कुछ देर बाद महिला वहां टॉपलेस होकर सनबाथ लेने लगी, जिसका गार्ड्स विरोध करने लगे.
वहां मौजूद गार्ड्स ने उसे सीना ढकने के लिए कहा तो उसने सवाल किया कि अगर पुरुष टॉपलेस होकर पार्क में रह सकते हैं तो वह क्यों नहीं? इस पर बहस बढ़ी तो गार्ड्स ने उसे बाहर निकाल दिया.
महिला को पार्क से बाहर निकालने के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में पुरुषों ने खुद ब्रा पहनकर प्रदर्शन किया जबकि इस दौरान महिलाओं ने टॉपलेस होकर अपने शरीर पर ‘फ्री द बूब्स’ और ‘माई बॉडी, माई चॉइस’ जैसे नारों के साथ पूरे शहर का दौरा किया.