पुतिन की पत्नी ने रचा ली शादीशादी)

यूक्रेन के साथ जंग को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन पूरी दुनिया में खलनायक और तानाशाह बन चुके हैं. इस जंग के विरोध में अचानक पुतिन की पूर्व पत्नी ल्यूडमिला भी चर्चा में आ गईं, जो अब फ्रांस के एक शानदार महलनुमा मकान में लग्जरी जिंदगी बिताती हैं. दरअसल इस बंगले पर भी प्रर्दशनकारियों ने बाहर नारे लिखे. वैसे आपको बता दें पुतिन की पूर्व पत्नी अब खुद से 20 साल छोटे शख्स से शादी (शादी)रचा चुकी हैं.
ये तो खैर सभी को मालूम होगा कि कई साल हो गए जबकि रूस के राष्ट्रपति और यूक्रेन के साथ मौजूदा युद्ध में खलनायक बन चुके व्लादीमीर पुतिन ने अपनी पत्नी ल्यूडमिला को तलाक दे दिया था. उसके बाद पुतिन ने बेशक आधिकारिक तौर पर कोई दूसरी शादी नहीं की हो लेकिन उनकी पूर्व पत्नी ने जरूर खुद से 20 साल छोटे एक रूसी कारोबारी से शादी रचा ली. अब वो उसके साथ फ्रांस के आलीशान बंगले में रहती हैं.
ये वो शानदार मिनी महल है, जहां ल्यूडमिला अपने 21 साल छोटे आर्तुर के साथ रहती हैं. ये बंगला फ्रांस के समुद्रकिनारे स्थित शहर रिबिट्ज में है, जहां अमीर लोग ही ज्यादा रहते हैं. ये शहर को रेसोर्ट्स का शहर कहा जाता है. दुनियाभर के पैसे वाले लोगों के बंगले यहां पर हैं. ल्यूडमिला यानि पुतिन की पूर्व पत्नी के नाम से खरीदा गया ये बंगला ना केवल आलीशान है बल्कि खासी कीमत वाला भी. अब वो इस शानदार बंगले में आलीशान जिंदगी जीती हैं.
जब पुतिन ने यूक्रेन पर हमला किया तो फ्रांस में ल्यूडमिला के उस आलीशान बंगले के दरवाजे और बाहरी चारदीवारी पर लोगों ने पुतिन के खिलाफ फब्तियां लिख मारीं. वैसे बेहद महंगा औऱ बेहद शानदार ये बंगला पुतिन की पूर्व पत्नी के नाम पर है. उनके पास इतना पैसा कहा से आया, इस पर भी बहुत सवाल उठ चुके हैं. इस बंगले में दुनिया की सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं. इसे मिनी महल कहा जाता है.
वैसे अब हम जानते हैं कि ल्यूडमिला पुतिन कैसे ल्यूडमिला अलेक्सांद्रोव्ना ओचेरेत्नाया बन गईं. वो इस समय 64 साल की हैं तो उनके नए पति आर्तुर ओचेरत्नी 44-45 साल के. हर कोई ये तो जानना चाहेगा कि कैसे पुतिन की पूर्व पत्नी को उम्र में इतने छोटे पुरुष से ना केवल प्यार हो गया बल्कि उन्होंने उससे शादी भी रचा ली.
इससे पहले आर्तुर ओचेरत्नी के बारे में जानते हैं. पुतिन की पूर्व पत्नी के शादी रचा लेना बहुत साहसिक कदम कहा जाएगा. तो कहना चाहिए कि वो साहसिक शख्स हैं. उन्होंने ये शादी करके बोल्ड स्टेप ही लिया. आर्थर 1978 में पैदा हुए और पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐक ऐसी कंपनी में काम करने लगे, जो व्लादीमीर पुतिन की राजनीतिक पार्टी और कई अन्य कंपनियों के लिए पार्टी आयोजित करने का काम करती थी. इससे पहले वह मास्को के एक एजुकेशन पब्लिकेशन में भी काम कर चुके हैं. अब तो खैर उन्हें बड़ा कारोबारी कहा जाता है.
आर्थर और ल्यूडमिला की शादी गुपचुप तरीके से 2016 में हुई यानि ये शादी हुए भी 06 साल हो चले हैं. हालांकि आर्थर से जुड़े सूत्रों का दावा है कि दरअसल शादी तो 2015 में ही हो गई थी, जबकि पुतिन और उनकी पत्नी ल्यूडमिला का तलाक हुआ था. रूस में लोगों को शादी का पता तब लगा जबकि पुतिन की पूर्व पत्नी ने नाम के पीछे का सरनेम बदला.
ल्यूडमिला सोवियत संघ की आधिकारिक एयरलाइंस एयरोफ्लोत में एयरहोस्टेस थीं. वो पुतिन से अपने किसी परिचित के घर मिलीं. उसके बाद पुतिन को भा गईं. पुतिन उन दिनों केजीबी में जासूस हुआ करते थे लेकिन वो इस सुंदर एयरहोस्टेस के दीवाने हो गए. बाद में दोनों ने 1983 में शादी की.
इस शादी से पुतिन को दो बेटियां हुईं. दोनों अब बड़ी ही नहीं हो चुकी हैं बल्कि दोनों शादीशुदा हैं और रूस के बेहद धनवान लोगों में उनकी गिनती होती है. लेकिन पुतिन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों के अलगाव की चर्चाएं भी शुरू हो गईं. आखिरकार दोनों ने ही आधिकारिक तौर पर वर्ष 2014 में कहा कि वो तलाक दे रहे हैं.
इसके बाद ल्यूडमिला की मुलाकातें आर्थर से बढ़ गईं. शायद वो ल्यूडमिला को उन दिनों से जानते थे, जब उनकी कंपनी पुतिन के लिए पार्टियों का आयोजन करती थी. बाद में शायद आर्थर खुद पुतिन के करीब आ गए औऱ उनकी पार्टी में भी शामिल हो गए. वर्ष 2014 से ही ल्यूडमिला और आर्थर का मिलना जुलना बढ़ा. वो उन्हें पसंद करती थीं.
हालांकि कहने वाले ये भी कहते हैं कि पुतिन ने खुद ही आर्थर को तरक्की पर तरक्की दिलाकर बड़े ओहदे तक पहुंचाया था. लिहाजा ये मानने वालों की कमी नहीं है कि ये शादी दरअसल नहीं है बल्कि पुतिन के कहने पर ही हुई है ताकि आर्थर पुतिन के बेशुमार धन को मैनेज करते रहें. मीडिया में भी इस शादी को लेकर कुछ इसी तरह के कयास लगते रहे हैं.
हालांकि तलाक से पहले और तलाक के बाद पुतिन के नाम भी कई महिलाओं से जोड़े गए बल्कि ये भी कहा गया कि उन्होंने रूसी ओलंपियन जिम्नास्ट एलिना काबेयेबा से सीक्रेट मैरिज कर ली है. इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं. वैसे आर्तुर अब रूस के बड़े व्यापारी बन चुके हैं. फ्रांस में रहते हैं. कहते हैं कि उनके नाम कई तरह के बिजनेस हैं. उनके पास एक लाख डॉलर से कम धन नहीं है बल्कि इससे ज्यादा ही है. हालांकि लोग ये भी कहते हैं कि अर्तुर दरअसल पुतिन और उनकी पूर्व पत्नी के नाम सारे काले धन को दुनियाभर में मैनेज करता है.