राष्ट्रीय
पुंछ में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत

पुंछ । जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरनकोट क्षेत्र के द्राबा गांव में एक मोड़ पर वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रुप से घायल दो लोगों को वाहन से निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।