पीली ड्रेस में खुशी कपूर ने दिखाईं अपनी खूबसूरत अदाएं

खुशी कपूर को ज्यादातर स्टार किड की तरह सोशल मीडिया पर वक्त बिताना पसंद है. वे इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी की खूबसूरत झलकियां फैंस के लिए शेयर करती रही हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें फैंस के लिए शेयर की हैं. बता दें कि वे भी अपनी बहन जाह्नवी कपूर की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.
जाह्नवी कपूरकी छोटी बहन खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे पीले रंग की ड्रेस में अपना खूबसूरत अंदाज दिखा रही हैं.
खुशी कपूर की फोटोज पर उनकी दोस्त सुहाना खान, आलिया कश्यप के अलावा कजिन शनाया कपूर ने कमेंट कर प्यार जताया है. खुशी ने ये फोटोज करीब घंटे भर पहले शेयर की हैं, जिस पर 60 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. खुशी कपूर की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग किसी सेलेब्स से कम नहीं हैं. उन्हें अकेले इंस्टाग्राम पर साढ़े सात लाख के करीब लोग फॉलो करते हैं.
खुशी कपूर को परिवार और दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का काफी शौक है. वे अक्सर अपनी जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती हैं. खुशी कपूर अपनी मां श्रीदेवी और बहन जाह्नवी की तरह एक्ट्रेस बनने के सपने देखती हैं. खुशी कपूर मुंबई में अपनी बहन जाह्नवी कपूर और पापा बोनी कपूर के साथ रहती हैं. खुशी कपूर साल 2019 में पढ़ाई के सिलसिले में यूएसए गई थीं. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ा था. उन्होंने महामारी के बाद अपना ज्यादातर वक्त मुंबई में अपने परिवार के साथ बिताया.