main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

पीड़िता पहुंची हाईकोर्ट, बोली- बच्चों की तरह बीमारी का नाटक कर रहे चिन्मयानंद

  • छात्रा ने चिन्मयानंद पर लगाए थे यौन शोषण का आरोप
  • सोमवार को अदालत में छात्रा का दर्ज किया गया बयान
  • तभी से चिन्मयानंद की बिगड़ी हालत

शाहजहांपुर. पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण व यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा बुधवार को हाईकोर्ट पहुंची है। उसके साथ पिता व भाई भी हैं। छात्रा ने कहा कि, यदि चिन्मयानंद की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी। छात्रा ने मंगलवार को एसआईटी की जांच पर सवाल उठाए थे। कहा था कि, कोर्ट में बयान हो जाने के बाद भी अभी तक एसआईटी ने आरोपी चिन्मयानंद के खिलाफ अब तक केस दर्ज किया, न ही गिरफ्तारी के लिए कोई पहल की है। जेल जाने से बचने के लिए चिन्मयानंद बच्चों की तरह बीमारी का बहाना बना रहे हैं। 

लॉ कॉलेज की छात्रा ने कहा कि, उसे एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं रहा है। क्योंकि, कोर्ट में बयान हुए 24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है। लेकिन एसआईटी कुछ बता नहीं रही है। छात्रा ने कहा कि, जैसे बच्चे स्कूल न जाने के लिए तरह तरह का बहाना बनाते हैं, वैसे ही जेल जाने के डर से स्वामी चिन्मयानंद बीमारी का बहाना बना रहे हैं।

सोमवार को दर्ज हुआ बयान

शाहजहांपुर में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम गीतिका सिंह के न्यायालय पर बीते सोमवार को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज किया गया। मजिस्ट्रेट ने करीब 12 पन्नों में उसका बयान लिया है। वहीं, इसके बाद से ही चिन्मयानंद की तबियत बिगड़ गई। उनके वकील एवं प्रवक्ता ओम सिंह के अनुसार, रविवार रात से ही चिन्मयानंद को बुखार था। लेकिन सोमवार रात उनकी ज्यादा बिगड़ गई। डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया है। 

पीड़ित छात्रा ने लगाए थे आरोप
स्वामी सुखदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम करने वाली छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उसने कहा था कि एक संन्यासी ने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है और उसे और उसके परिवार को इस संन्यासी से जान का खतरा है। उसके बाद लड़की के पिता ने चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।

चिन्मयानंद से आरोपों को बताया साजिश
इससे पहले चिन्मयानंद ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और उन्हें उस पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है और एसआईटी की जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button