लखनऊ

पीएम, रक्षामंत्री, राज्यपाल व सीएम योगी को भेजा गया आमंत्रण

लखनऊ। इस साल के जाते-जाते लखनऊ वासियों को श्रीराम कथा के पावन श्रवण का लाभ मिलेगा। इसी 25 दिसम्बर से राजधानी में श्रीराम कथा का आयोजन भारतीय लोक शिक्षा परिषद द्वारा कराया जा रहा है जो कि 31 दिसम्बर तक चलेगी। कथा वाचन प्रख्यात साध्वी ऋतम्भरा करेंगी जोकि रोजाना 11 से 2 बजे तक किया जायेगा। बुधवार को वात्सल्य ग्राम से पधारी दीदी सत्यप्रिया ने तैयारियां का जायजा लिया। यह जानकारी गुरुवार को भारतीय लोक शिक्षा परिषद लखनऊ चैप्टर के संरक्षक गिरिजाशंकर अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, महामंत्री भूपेन्द्र कुमार अग्रवाल और आयोजन समिति के पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता और मनोज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मीडिया को दी। कथा का आयोजन रिंग रोड स्थित सेवा अस्पताल के निकट रेवथी रिसार्ट लॉन में किया जायेगा जिसमें कथा के मुख्य यजमान स्थानीय विधायक डॉ. नीरज बोरा होंगे। यह भी बताया गया

कि आयोजन समिति द्वारा प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत विभिन्न राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है। यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए प्रशासन से भी मदद मांगी गई है। सनातन परम्परा को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को हल्दी अक्षत के साथ निमंत्रण पत्र भेजे गये हैं। पहले दिन दुन्दुभि व शंखनाद के साथ रामायण की शोभा यात्रा साध्वी ऋ तम्भरा के साथ कथा स्थल पहुंचेंगी। आयोजन समिति के पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता और मनोज अग्रवाल ने बताया कि कथा स्थल पर कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है। मेडिकल, एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां भी रहेंगी। कहा कि श्रद्धालुओं से कहा गया है कि कथा स्थल पर मास्क लगाकर आये। कथा स्थल तक भक्तों को पहुंचाने के लिए शहर के 20 प्रमुख चौराहों पर वाहनों की भी व्यवस्था की गयी है। वार्ता के दौरान डॉ. एसके गोपाल, अनुराग साहू समेत कथा आयोजन समिति के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button