राज्यसभा में पीएम मोदी ने नेहरू पर किया हमला !!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू पर हमला किया है। गोवा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि गोवा भी देश के बाकी हिस्सों के साथ 15 अगस्त 1947 में ही आजाद हो जाता, अगर जवाहर लाल नेहरू का नेतृत्व निर्णायक होता है। बता दें कि शाह आज गोवा के बिचोलिम में जनता को संबोधितक कर रहे थे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गोवा में अव्यवस्था, अस्थिरता और अराजकता लाती थी। गोवा में विकास, समद्धि और सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा चुनाव लड़ रही है। शाह ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष अभी भाजपा पर गोवा में माइनिंग को लेकर बहुत सारे आरोप लगा रहा है।
शिक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, गुणवत्ता में सुधार की कोशिशें रंग लाने लगी;
राज्यसभा में पीएम मोदी ने नेहरू पर किया हमला
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर भी तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा था कि जवाहर लाल नेहरू ने अतंरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि बनाए रखने के लिए गोवा को छोड़ दिया था। जिसकी वजह से गोवा को सालों तक शाही शासन में रहना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि मैं गोवा की जनता को पूछना चाहता हूं कि अपारदर्शी तरीके से करप्शन करके किसने खनन के पट्टे दिए थे। इसी कांग्रेस पार्टी और दिगंबर कामत ने दिए थे।जिसके कारण सुप्रीम कोर्ट को स्टे करना पड़ा। हमारे लिए गोवा देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाने का है, एक स्वर्णिम गोवा बनाने का है, आत्मनिर्भर गोवा बनाने का लक्ष्य है।
कांग्रेस पर शाह का हमला
कांग्रेस पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि गांधी परिवार के लिए गोवा पर्यटन स्थल है, वे पर्यटक की तरह आते हैं और पर्यटक की तरह चले जाते हैं। कांग्रेस का कल्चर है योजनाएं बनाना, भूमिपूजन करना फिर भूल जाना। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का कल्चर है योजनाएं बनाना और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना। भूमिपूजन करना और उद्घाटन का फीता भी पांच साल में काटकर काम पूरा करना।
उन्होंने कहा कि कईं लोग कहते हैं कि गोवा बहुत छोटा सा प्रदेश है, मैं भी मानता हूं कि गोवा बहुत छोटा सा प्रदेश है। लेकिन जैसे किसी बच्ची के कपाल पर बिंदिया होती है, ऐसी भारत माता की बिंदिया हमारा गोवा है।