main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि उनकी शास्त्रीय विरासत को आप सब तकनीक से आगे बढ़ाए

नई दिल्ली। पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्थान को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि उनकी शास्त्रीय विरासत को आप सब आगे बढ़ा रहे हैं। आज पंडित जसराज जी की जन्मजयंती के पुण्य अवसर भी है।

इस दिन पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन की स्थापना के इस अभिनव कार्य के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। संगीत एक बहुत गूढ़ विषय है। मुझे जानकर अच्छा लगा कि ये फाउंडेशन उभरते हुए कलाकारों को सहयोग देगा और आर्थिक रूप सक्षम बनने के लिए प्रयास करेगा। जब टेक्नोलाजी का प्रभाव हर क्षेत्र में है।

पीएम मोदी ने कहा, संगीत के क्षेत्र में भी होना चाहिए तकनीक और आईटी का रिवाल्यूशन

मैं इसका बहुत जानकार तो नहीं हूं, लेकिन हमारे ऋषियों ने स्वर और नाद को लेकर जितना व्यापक ज्ञान दिया है, वो अद्भुत है। पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन तकनीक का प्राथमिक उद्देश्य भारत की राष्ट्रीय विरासत कला और संस्कृति की रक्षा करना और इसका विकास और प्रचार करना होगा। मुझे जानकर अच्छा लगा कि ये फाउंडेशन उभरते हुए कलाकारों को सहयोग देगा और आर्थिक रूप सक्षम बनने के लिए प्रयास करेगा। जब टेक्नोलाजी का प्रभाव हर क्षेत्र में है।

आपको जनता ने रोकने का फैसला 2014 में ही कर दिया था: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

तो संगीत के क्षेत्र में भी टेक्नोलाजी और आईटी का रिवाल्यूशन होना चाहिए। भारत में ऐसे स्टार्ट अप तैयार हों जो पूरी तरह संगीत को समर्पित हों, भारतीय वाद्य यंत्रों पर आधारित हों, भारत के संगीत की परंपराओं पर आधारित हों।

भाजपा नेता और स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी रहे नेता के बेटी को भी बसपा टिकट

आज हम काशी जैसे अपनी कला और संस्कृति के केंद्रों का पुनर्जागरण कर रहे हैं, पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति प्रेम को लेकर हमारी जो आस्था रही है, आज भारत उसके जरिए विश्व को सुरक्षित भविष्य का रास्ता दिखा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button