राज्य

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक महज ड्रामा नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्ली: पंजाब के हुसैनीवाला में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच पंजाब कांग्रेस से अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शर्मनाक बयान दिया है और इसे ड्रामा बताया है.

पंजाब कांग्रेस से अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को ड्रामा बताया है. सिद्धू ने कहा कि खाली कुर्सियों की वजह से रैली रद्द की गई.

यानी साफ है कि पंजाब के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर की चिठ्ठी से पंजाब सरकार के कल के दावों की पोल खुल गई है. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया था कि उनके पास पीएम मोदी के सड़क के रास्ते फिरोजपुर जाने की कोई जानकारी नहीं थी. सीएम चन्नी ने कहा था कि पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता जताई है. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए उनके अधिकारिक आवास पहुंचे.

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के मामले की मेंशनिंग चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच के सामने की गई है. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में कल (7 जनवरी) हो सकती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button