अयोध्या

पीएम फसल बीमा योजना वाहन को हरी झंडी दिखाते जिलाधिकारी

अयोध्या । जनपद अयोध्या में कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अनुमन्य सुविधाओं लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन को जिलाधिकारी  नितीश कुमार व उप कृषि निदेशक द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन जनपद के समस्त विकास खण्डों में आगामी 20 दिनों तक भ्रमण करते हुये कृषकों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं यथा बेमौसम वर्षा, चक्रवाती तूफान भूस्खलन, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग आदि से किसानो की खराब होने वाली नुकसान की क्षति पूर्ति हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत फसलों का बीमा कराने हेतु जागरूक व प्रोत्साहित किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौसम रबी 2021-22 के अन्तर्गत अधिसूचित फसल गेहूॅ तथा बागवानी हेतु टमाटर एवं आम का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा कराने हेतु अपील करते हुये अपने ग्राम पंचायत के सेवा क्षेत्र के बैंक शाखा,जन सेवा केन्द्र सीएससी  भारत सरकार के PMFBY PORTAL (www.pmfby.gov.in)  पोर्टल अथवा क्रियान्वयक अभिकरण के अधिकृत बीमा मध्यस्थ/कार्यालय से सम्पर्क कर -31 दिसम्बर के पूर्व फसल बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा फसल नुकसान के सम्बन्ध में कृषको को सुझाव दिया गया कि वे प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसला को हुई क्षति की 72 घन्टे के अन्दर टोल फ्री नं0 1800-889-6868 , सम्बन्धित बैंक शाखा, कृषि/उद्यान विभाग कार्यालय अथवा क्राप इन्श्योरेन्स ऐप पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराये, ताकि उन्हे नियमानुसार सत्यापन/आंकलन करने के उपरान्त बीमा कम्पनी से क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त हो सके। इस योजना के अन्तर्गत कृषको को किसी भी प्रकार की समस्या शिकायत हेतु बीमा कम्पनी द्वारा नामित तहसीलवार नोडल कर्मचारी यथा कु0 बबीता तहसील-सोहावल मो0.7460864208,  विपिन कुमार तहसील-मिल्कीपुर मो0.6386582255,  गिरजेश पाण्डेय, तहसील-बीकापुर मो0.9569469816,  प्रशान्त मिश्रा, तहसील-सदर मो0.9532868487 एवं  धर्मेन्द्र प्रताप यादव, तहसील-रूदौली मो0.7398912025,  प्रतीक पाठक, जिला प्रबन्धक, एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड मो0.8090868482 अथवा  जाहिद, प्रभारी जन सेवा केन्द्र ( सीएससी)  तथा जिला कृषि अधिकारी जिला  उद्यान अधिकारी से सम्पर्क करने हेतु जानकारी दिया गया।इसी सन्दर्भ में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी 2020-21 के अन्तर्गत जनपद में कुल 25667 कृषकों द्वारा अपनी फसलों का बीमा कराकर प्रीमियम के रूप मे कुल धनराशि रू0 1,30,35,520.93 जमा की गई जिसके सापेक्ष फसल की क्षति की दशा में कुल 6818 कृषकों को कुल रू0 17868301.22 की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की गई। इस मौके पर डा0 संजय कुमार त्रिपाठी,उप कृषि निदेशक, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा से राज कुमार, प्रतिनिधि क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक से प्रतीक पाठक, जिला प्रबन्धक, एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड , प्रभारी जन सेवा केन्द्र उपस्थित थे। उप कृषि निदेशक द्वारा जनपद मे सर्वाधिक क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले कृषको यथा  धीरेन्द्र सिंह-रू0 54130.69,  राकेेश कुमार द्विवेदी-रू0 46487.00,  सूरज दीन-रू0 45409.49,  अनुज कुमार सिंह-रू0 38371.55,  जगन्नाथ दूबे-रू0 35175.97 को सम्मानित करते हुये प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा इस योजना के अन्तर्गत महत्वपूर्ण कार्य करने वाले बैंक से श्री राजेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री राज कुमार पाण्डेय, प्रतिनिधि क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक, पंकज जन सेवा केन्द्र  (सीएससी ) से  पंकज यादव तथा कृषि विभाग से  विवेक चन्द्र दूबे, वरिष्ठ सहायक को भी सम्मानित करते हुये प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button