पीएम केयर्स पर सवाल उठाना राहुल गांधी अपरिपक्वता, सुप्रीम कोर्ट ने महत्ता को दी वैधानिकता : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम केयर्स फंड की राशि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इस पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि कोरोना महामारी में जनहित की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नूतन प्रयास पीएम केयर्स का विशिष्ट योगदान रहा है। इस पर सवाल उठाना राहुल गांधी की अपरिपक्वता का उदाहरण था। उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स की महत्ता को वैधानिकता प्रदान कर दी। सत्यमेव जयते! दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें पीएम केयर्स फंड की राशि को कोरोना महामारी के मद्देनजर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फंड (एनडीआरएफ) में ट्रांसफर करने की मांग की गई थी। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपने फैसले में कहा है कि पीएम केयर्स फंड की राशि एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं है। सरकार इसकी राशि को उचित जगह ट्रांसफर करने के लिए स्वतंत्र है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एनडीआरएफ एक वैधानिक निधि है, जिसे आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 46 के तहत बनाया गया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, संगठन या कॉरपोरेट एनडीआरएफ में योगदान करने के लिए स्वतंत्र हैं, इस पर कोई वैधानिक बाधा नहीं हैं। वहीं पीएम केयर्स फंड एक अलग चैरिटी है जिसे पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में स्थापित किया गया है। ऐसे में पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में ट्रांसफर करने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया जा सकता है। नई राष्ट्रीय आपदा राहत योजना बनाने की कोई जरूरत नहीं है। पीएम केयर्स फंड से अब तक 3,100 करोड़ रुपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिए गए हैं, जिसमें से 2,000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर्स के लिए दिए गए हैं। 50,000 वेंटिलेटर्स पीएम केयर्स फंड के माध्यम से उपलब्ध कराए गए हैं। जो आजादी के बाद से आज तक सर्वाधिक हैं। पीएम केयर्स फंड से 1,000 करोड़ रुपये राज्यों को प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था के लिए दिए गए। 100 करोड़ रुपये कोरोना की वैक्सीन के अनुसंधान के लिए दिए गए हैं। पीएम केयर्स फंड रजिस्टर्ड पब्लिक ट्रस्ट है, जिसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अध्यक्ष हैं, ये कोरोना जैसी आपातकाल स्थितियों के लिए बनाया गया है।