main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

पीएम आवास पर हाई लेवल बैठक…

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के तेज होते आंदोलन के बीच केंद्र की मोदी सरकार पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। चार दौर की वार्ता में किसानों की मागों का हल निकालने में नाकाम रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रक्ष मंत्री राजनाथा सिंह और केंद्री मंत्री पीयूष गोयल ने अब पीएम मोदी का रुख किया है।

दिल्ली के विज्ञान भवन में आज किसानों से होने वाली 5वें दौर की वार्ता से पहले दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर एक हाईलेवल मीटिंग हो रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रक्ष मंत्री राजनाथा सिंह और केंद्री मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं। बैठक में किसान आंदोलन का हल निकालने के लिए नेताओं के बीच मंथन चल रहा है। किसानों और सरकार के बीच आज दोपहर 2 बजे बैठक शुरू होगी। आज की बैठक के निर्णायक होने की सरकार को उम्मीद है।

पीएम मोदी के आवास पर बाठक के लिए जाने से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं आशावान हूं कि निश्चित रूप से किसान सकारात्मक दिशा में सोचेंगे और आंदोलन का रास्ता छोड़ेंगे।

उधर, किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसानों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। किसानों का कहना है कि कृषि कानूनों को रद्दे करने से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है। चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने कहा कि आज सरकार से बातचीत में कोई हल नहीं निकला तो संसद का घेराव करेंगे। वहीं, टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने कहा कि सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।

केंद्र सरकार के साथ आज कृषि कानूनों पर होने वाली बैठक पर किसान संयुक्त मोर्चा के प्रधान रामपाल सिंह ने कहा, “आज आर-पार की लड़ाई करके आएंगे, रोज-रोज बैठक नहीं होगी। आज बैठक में कोई और बात नहीं होगी, कानूनों को रद्द करने के लिए ही बात होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button