लखनऊ
पीएनबी के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने किया दौरा
पीएनबी के मुख्य सतर्कता अधिकारी विजय कुमार त्यागी ने लखनऊ का दौरा किया | इस दौरान श्री त्यागी ने अंचल कार्यालय परिसर मे स्थित लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा अंचल परिसर मे ही वृक्षारोपण किया | इस अवसर पर विजय कुमार त्यागी ने स्टाफ ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार मे उपस्थित स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए बैंक के प्रिवेंटिव विजलेंस एवं टीएम सैक ( ट्रैकिंग मॉनिटरिंग स्टाफ अकाउंटबिलिटी केसेस ) के बारे मे बताया जो की एक अनोखा मॉड्यूल है | श्री त्यागी ने कहा की बैंक एक इंडस्ट्री के रूप मे देश के हर जाति ,वर्ग तथा समुदाय के बीच अपनी व्यापाक पहुँच रखता है तथा बैंक देश के सभी उद्योग तथा सड़क, बिजली, पानी तथा उड्डयन से संबंधी सभी उद्योगो को सपोर्ट दे रहा है तथा बैंक इंडस्ट्री मे सबसे आगे होने के लिए कृषि क्षेत्र मे भी बेहतरीन कार्य करने होंगे | एक बैंकर के रूप मे सभी स्टाफ सदस्यो को पूरी सतर्कता के साथ कार्य करना चाहिए, किसी भी बैंक मे सतर्कता का तात्पर्य है की बैंक का व्यापार बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से बढ़ता रहे | उन्होने उपस्थित सदस्यो से आह्वान किया की क्वालिटी ( गुणवत्ता ) तथा कंपलायन्स ( अनुपालन ) पर कार्य करते हुये हम बैंक को बेहतर दिशा मे ले जा सकते हैं |
इसके साथ ही विजय कुमार त्यागी तथा राहुल भावे, कार्यपालक निदेशक, नेशनल हाउसिंग बैंक, द्वारा हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों को भी संबोधित किया |
अंचल प्रबंधक लखनऊ संजय गुप्ता ने कहा की हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है हम सभी को मिलकर भ्रष्टाचार उन्मूलन मे एक साथ काम करने की आवश्यकता है । इस अवसर पर बैंक के सतर्कता विभाग, प्रधान कार्यालय दिल्ली से पधारे हुये अनुपम उप महाप्रबंधक ने शहर स्थित सभी बड़ी शाखाओ के शाखा प्रमुखो के साथ सतर्कता विषय पर एक विस्तृत कार्यशाला भी किया |
इस अवसर पर उप अंचल प्रबंधक दिलीप पटनायक, उपमहाप्रबंधक अजय कांत पालीवाल, मण्डल प्रमुख लखनऊ पूर्व पवन सिंह, मण्डल प्रमुख लखनऊ पश्चिम ए एच किंडर तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।