main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

पिछले 5 सालों में यूपी में 16.5 लाख युवाओं की छिन गई नौकरीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका

नईदिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और शिक्षा के बजट में कथित कटौती के मुद्दों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और कहा कि विधानसभा चुनाव में रोजगार एवं शिक्षा ही असली एजेंडे हैं जिन पर युवाओं को डटे रहना चाहिए।

4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका

उन्होंने ट्वीट किया, उत्तरप्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई। 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी। लेकिन योगी आदित्यनाथ जी इस पर न बात करते हैं, न ट्वीट … क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठ गया तो राज खुल जाएगा।

युवाओं, आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 5 वर्षों में शिक्षा बजट में भारी कटौती की। बजट ज्यादा मिलता तो युवाओं को नए विश्वविद्यालय, इंटरनेट, छात्रवृत्तियां, पुस्तकालय और छात्रावास मिलते।

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए

प्रियंका गांधी ने युवाओं से आह्वान किया, युवाओं, यही इस चुनाव का असली एजेंडा है। इस पर सवाल पूछिए तथा जो भटकाए, उसको वोट की ताकत से करारा जवाब दीजिए। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को है। 10 मार्च को मतगणना होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button