‘पिछले जन्म में लड़का था एलियन’

रूस : कुछ लोगों का दिमाग तेज़ होता है, लेकिन कुछ लोग अद्भुत होते हैं. रूस का रहने वाला 24 साल का लड़का बोरिस्का भी ऐसे ही लोगों में से है, जो अपनी बुद्धि के स्तर से वैज्ञानिकों को दंग कर चुका है. इस लड़के का दावा है कि उसका पिछला जन्म धरती पर नहीं बल्कि मंगल पर हुआ था और वो एलियन था. ये दावा हर किसी को हैरान कर रहा है.
अंतरिक्ष के रहस्यों और एलियंसको लेकर तमाम तरह के दावे और शोध रोज़ाना सामने आते रहते हैं. अब एक ऐसा ही अजीबोगरीब दावा सामने आया है रूस के रहने वाले एक लड़के की ओर से. वोल्गोग्राद के रहने वाले 24 साल के बोरिस्का का दावा है कि वो पिछले जन्म में एलियन था और उसका जन्म लाल ग्रह मंगल पर हुआ था.
बोरिस्का अब 24 साल का है, लेकिन बेहद कम उम्र में ही उसने अंतरिक्ष को लेकर अपने ज्ञान के चलते सुर्खियां बटोरी थीं. बचपन में ही उसने वैज्ञानिकों को अपने तेज़ दिमाग और हाई आईक्यू लेवल से हैरत में डाल दिया था. अब इस शख्स का दावा है कि वो पिछले जन्म में एलियन था और पृथ्वी से उसका कोई नाता नहीं था.
शख्स ने दावा किया है कि वो पिछले जन्म में लाल ग्रह पर रहा करता था. उसका पुनर्जन्म होने के बाद वो धरती पर आया. लड़के ने ये भी दावा किया है कि मंगल पर मौजूद एलियन ऑक्सीजन के बजाय कार्बन डाय ऑक्साइड से सांस लेते हैं. जब वे धरती पर आएंगे, तो वे अपने साथ इसे लेकर ही आएंगे. लड़के ने धरती पर ग्रेट पिरामिड ऑफ गीज़ा के अंदर एक बड़ा रहस्य छिपे होने की भी बात कही है. उसका ये भी कहना है कि गूढ़ व्यक्ति के खुलने के बाद इंसान की ज़िंदगी में काफी परिवर्तन आ जाएगा.
बोरिस्का की मां का कहना है कि उनके बेटे का बुद्धि लेवल हमेशा से ही काफी ज्यादा था. कई बार वो खुद भी इसे समझ नहीं पाता. उसने कुछ महीने की उम्र से ही बोलना शुरू कर दिाय था और डेढ़ साल की उम्र में ही लिखने और पढ़ने लगा था. उसके माता-पिता जब उसे स्पेस के बारे में बताते थे, तो वो अक्सर मंगल ग्रह के बारे में बात करना शुरू कर देता था और छोटी सी उम्र में ही एलियन सभ्यता और अंतरिक्ष की बातें किया करता था. उसका कहना है कि मार्स पर एक लड़ाई के दौरान न्यूक्लियर विस्फोट के बाद ज्यादातर लोग मर गए, लेकिन कुछ लोग अब भी ज़िंदा हैं. उन्हें घर और हथियार बनाना आता है.