पिछली हुकूमत के वफादार अधिकारियों का तालिबान कर रहा बुरा हाल

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे के बाद आम लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है. सबसे बुरा हाल उन सरकारी अफसरों और कर्मचारियों का है, जो देश की अशरफ गनी हुकूमत के वफादार थे. अफगानिस्तान के स्वतंत्र पत्रकार हिजबुल्लाह खान ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें तालिबानी लड़ाके घर-घर जाकर सरकारी अधिकारियों और अफगान सैनिकों को पकड़ रहे हैं.
पत्रकार हिजबुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा, “पिछली सरकार के अधिकारियों और अफगान सैनिकों को पकड़ने के लिए तालिबान का डाेर-टू-डोर ऑपरेशन पूरे अफगानिस्तान में चल रहा है.” इस वीडियो में खुली गाड़ी में कुछ हथियारबंद तालिबानी लड़ाके दिखाई दे रहे हैं. वीडियाे में दो लोग हाथ बांधकर गिरफ्तार दिखाई देते हैं. गाड़ी के पीछे एक सफेद रंग की गाड़ी है जो खुली गाड़ी पीछे-पीछे चल रही है.
अफगानिस्तान के स्वतंत्र पत्रकार हिजबुल्लाह खान लगातार अपने ट्वीट के जरिए देश के ताजा हालातों के बारे में दुनिया को रूबरू करवा रहे हैं. उनके ग्लोबल अखबारों जैसे येरुशलम पोस्ट, द इंडिपेंडेंट, द ग्लोब पोस्ट, द डिप्लोमेट में आर्टिकल प्रकाशित होते रहते हैं.