कानपुर

पिंजरे और कैमरे पर रहेगा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम का फोकस 

कानपुर। शहर के नवाबगंज में कई दिनों से दहशत का पर्याय बन चुके तेंदुए को पकड़ने के लिए आगरा की टीम ने वीएसएसडी कॉलेज के जंगल से लेकर बैराज तक घंटों कांबिंग की। सुतली बम से धमाका कर तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश भी की। लेकिन तेंदुए का कुछ भी पता नहीं चला। नाइट विजन कैमरे में भी तेंदुए की कोई भी गतिविधि ट्रैप नहीं हुई है।
मंगलवार दोपहर वाइल्ड लाइफ सेव अवर सोल व वन विभाग टीम वीएसएसडी काँलेज कैम्पस पहुंची। टीम के साथ डॉ आदित्य,अनुज,श्रेष्ठ पचौरी,करमवीर,घनश्याम और ओमकार ट्रैंकुलाइजर गन,जाल और कैचर के साथ तेंदुए को पकड़ने के लिए कैम्पस में सर्च ऑपरेशन को आगे बढ़ाया। टीम ने सबसे पहले केमिस्ट्री लैब के बीच बने शौचालय के पास सुतली बम फोड़े। इसके बाद चहल कदमी न होने पर टीम अंदर गई और चप्पे-चप्पे को खंगाला लेकिन तेंदुए का वहां पर किसी भी तरह के कोई मूवमेंट के प्रमाण नहीं मिले। इसके बाद टीम कुँए की तरफ गई लेकिन वहां पर भी तेंदुआ नहीं दिखा। इसके बाद टीम ने पुलिया के नीचे जंगल में काफी दूरी तक सर्च किया और छानबीन के बाद टीम ने सुतली बम से धमाका किया। हालांकि यहां भी तेंदुआ के पदचिह्न नहीं मिले। रेसक्यू टीम ने बैराज के पास जाकर ड्रोन से भी निरीक्षण किया। कटरी व खंडहर में जाकर सर्च अभियान चलाया। आगरा से आई टीम के श्रेष्ठ पचौरी ने बताया कि,गंगा बैराज और वीएसएसडी काँलेज कैम्पस में कॉम्बिंग की गयी है। जंगल के  चप्पे-चप्पे को खंगाला गया है लेकिन तेंदुए का कुछ भी पता नहीं चला। नाइट विजन कैमरे में भी तेंदुए की कोई भी गतिविधि ट्रैप नहीं हुई है। अब टीम का सारा फोकस पिंजरे और कैमरे पर रहेगा। उन्होंने बताया कि,टीम अब वाहनों की कैम्पस में आवाजाही को भी कम करेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button