पार्सल बुकिंग के लिए रेलवे ने बदली व्यवस्था !
ट्रेन की पार्सल बोगी में घरेलू या अन्य समान भेजने के लिए पार्सल आफिस खुलने का अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने पार्सल बुकिंग के नियम और सिस्टम को बदलने की तैयारी कर ली है। नई व्यवस्था के तहत अब रेलवे पार्सल बुक करने का काम प्राइवेट वेंडर को देने जा रहा है। मंडल में चलने वाली ट्रेनों के पार्सल बुक करने और उन्हें भेजने की सुविधा के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं।
Rajasthan: IAS और RAS अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
ट्रेनों की पार्सल बोगी को लीज पर देने की व्यवस्था पहले से है। लेकिन, इसके नियम और शर्तें इतने सख्त थे कि वेंडर कुछ प्रचलित ट्रेनों की पार्सल बोगी को ही लीज पर लेते थे। वेंडर भी अधिक आय अर्जित करने के लिए आम लोगों के बजाय व्यापारियों के सामन को पार्सल द्वारा भेजते हैं। रेलवे ने पार्सल के नियम को अब सरल किया है और वेंडर की मनमानी पर रोक लगाने की व्यवस्था की है। सामान्य तौर पर एक ट्रेन में पार्सल ले जाने के लिए चार अलग अलग स्थान बने होतेे हैंं।
रेलवे तीन स्थान को प्राइवेट वेंडर को लीज पर देगा, जबकि एक स्थान पार्सल बुक करने के लिए रखेगा। जिससे लोग और व्यापारी मनपसंद ट्रेन से माल भेज सकेंगे। मंडल रेल प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के पार्सल बोगी को लीज पर देने की निविदा आमंत्रित की हैं। जिस ट्रेन में प्राइवेट वेंडर को पार्सल ले जाने का लाइसेंस मिल जाएगा, उस ट्रेन में कोई भी व्यक्ति ट्रेन आने के आधे घंटे पहले पार्सल भेजने के लिए बुक करा सकेगा।
प्राइवेट वेंडर द्वारा मांगेे गए सामान को लेने के लिए पार्सल आफिस खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेनों की पार्सल बोगी प्राइवेट वेंडर को देने की निविदा आमंत्रित की गई है। सफल निविदा वाले वेंडरों को पार्सल बोगी में माल ले जाने की अनुमति दी जाएगी।