मनोरंजन

पायल देव के साथ फिर नये गाने में नजर आयेंगे पवन सिंह

 

मुंबई । भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपने सुपर हिट गाना बारिश के बाद एक बार फिर पायल देव के साथ नए बॉलीवुड गाने में नजर आएंगे। पवन सिंह, बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर पायल देव और कोरियोग्राफर मुदस्सर खान की तिकड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने की तैयारी हैं। गाना बारिश बन जाना की सफलता के बाद पवन सिंह और पायल देव का यह अगला प्रोजेक्ट है, जिसके लिए इन दिनों पवन सिंह पूरी टीम के साथ पिंक सिटी जयपुर पहुंचे हैं।पवन सिंह ने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक हैंडल से पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है कि वे अभी अपनी टीम के साथ जयपुर पहुंचे हैं। जहां वे अपने नए गाने की शूटिंग करेंगे। इस गाने में उनके साथ साउथ की अभिनेत्री राई लक्ष्मी होंगी। पवन ने इस जानकारी के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें राई लक्ष्मी, पायल देव, आदित्य देव, मुदस्सर खान, मोहसिन शेख और अमित सिंह नज़र आ रहे हैं। पवन सिंह इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड है और उन्हें इस गाने से काफी उम्मीदें हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button