पानी में तैरती हैं इतनी बड़ीपानी में तैरती हैं इतनी बड़ी मछलियां

आजकल के दौर में लोग एडवेंचर लाइफ जीने के लिए पहाड़ों, जंगलों और समुद्री इलाके में जाते हैं. वहां के लोकल लोगों के साथ मिलकर घूमना पसंद करते हैं और खतरनाक चीजों से रूबरू होना चाहते हैं. हालांकि, कई बार लोग अपनी जान भी दांव पर लगाकर एचवेंचर्स जगहों पर जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग इस पल को जीना चाहते है और बिना डरे आनंद लेना चाहते हैं. समुद्र में व्हेल, शार्क जैसी खतरनाक मछलियां दिखाई देती हैं, लेकिन कई बार कुछ नदियों में भी बड़ी मछलियां होती हैं.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नदी के भीतर शार्क की लंबाई के बराबर बड़ी मछली तैरती हुई दिखाई देती है. हालांकि, साफ पानी के भीतर वह मछली चुपचाप तैरते हुए आगे चली जाती है. इस दौरान सबसे खतरनाक क्षण तब देखने को मिला, जब कयाकिंग कर रहे टूरिस्ट वहां से गुजर रहे होते हैं. उन्होंने इस विशालकाय मछली को देखा और चुपचाप उसे जाने दिया. मछली को देखने के बाद टूरिस्ट के चेहरे पर मुस्कान तो बनी हुई थी, लेकिन उनकी हवा भी टाइट हो रखी थी. इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होते ही यह पता लगाया जाने लगा कि आखिर यह वीडियो कहां का है.
बता दें कि यह वीडियो यूएस के फ्लोरिडा का है. यहां एक साप्ताहिक वाची नाम की जगह है, जहां टूरिस्ट इसका आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आपको पहले से ही ऑनलाइन बुकिंग करानी होती है. यहां पर कयाकिंग करने के लिए थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि एडल्ट को 60 डॉलर यानी करीब 4500 रुपए, जबकि बच्चों को 50 डॉलर यानी 3700 रुपए तक देने होंगे. इस वीडियो को बकेटलिस्टग्लोब नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है.