उत्तर प्रदेशराजनीति
पानी पर सियासत: पहले बुंदेलखंड-पूर्वांचल को अलग स्टेट बनाओ, पूर्व मंत्री ने कहा
गोरखपुर. राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के स्टेट प्रेसिडेंट और पूर्व सिंचाई मंत्री (यूपी सरकार) मुन्ना सिंह चौहान ने कहा, ‘बुंदेलखंड और पूर्वांचल को अलग राज्य बनाना जरूरी है, इसके बाद ही यहां विकास हो पाएगा। केंद्र और राज्य की सरकारें बुंदेलखंड में सूखे पर सियासत बंद करें। वहां पानी की बेहद कमी है। चार-चार फसलों के नुकसान होने से लोग भुखमरी के कगार पर हैं। लोग दूसरी जगह पलायन करने को विवश हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार को चाहिए कि फौरन बुन्देलखंड में पानी और राशन के व्यवस्था कराए।’ ये बातें उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। आगे पढ़िए यूपी में है भ्रष्टाचार का बोलबाला…
-उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में नौकरियां लूटी जा रही हैं।
-जिस वर्ग का जो हक है, वो नहीं मिल रहा है। अपराध से आमजन त्रस्त हैं।
-पुलिस पस्त है और अपराधी मस्त हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
-यहां यादव सिंह जैसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है। किसानों का हाल बेहाल है।
यूपी में वेंटिलेटर पर काम कर रहे अफसर
-मुन्ना सिंह ने कहा कि उस प्रदेश का कैसे और कितना विकास होगा, जिस प्रदेश में वेंटिलेटर पर अधिकारी काम कर रहे हों।
-रिटायर होने के बाद दर्जनभर से अधिक आईएएस अधिकारियों यहां काम कर रहे हैं।
-इनसे इसलिए फिर से वेंटिलेटर पर रखकर काम कराया जा रहा है कि ताकि वे जितनी चाहें लूट करें और उन्हें कोई बोलने वाला न हो।
-रिटायर अधिकारी के खिलाफ आप क्या कार्रवाई करेंगे।
राज्य सरकार केंद्र से राहत पैकेज ले सकती है तो पानी क्यों नहीं
-चौहान ने कहा कि जब राज्य सरकार, केंद्र सरकार से राहत का पैकेज ले सकती है तो फिर बुंदेलखंड के लिए पानी क्यूं नहीं ले रही है।
-उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड और पूर्वांचल में यदि पंच नद पर बांध बना दिया जाए तो यूपी को बाढ़ और सूखे की समस्या से निजात मिल सकेगी।
-इससे बिजली की भी समस्या दूर हो जाएगी।
-नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए और जलाशय, पोखरे, कुएं सभी में पानी भरवाया जाए।
-टैंकर जो भेजे जा रहे हैं उनसे लोगों की प्यास तो बुझ सकती है, लेकिन जानवरों की प्यास कैसे बुझेगी।
-बांदा में भूख से हुई एक व्यक्ति की मौत ने यह साबित कर दिया है कि समाजवादी राशन पहुंचाने की बुंदेलखंड में क्या स्थिति है।
खनिज संपदा से परिपूर्ण है बुंदेलखंड
-मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बुंदेलखंड में यूपी के 7 ही जिले हैं और बाकी मध्य प्रदेश के हैं।
-बुंदेलखंड का पन्ना एक ऐसा जिला है, जहां हीरा का उत्पादन सबसे अधिक होता है और खनिज संपदा भी अधिक है।
-यहां से डाबर और बाबा रामदेव पूरे विश्व को जड़ी-बूटियां दे रहे हैं।
-इसलिए विकास के लिए बुन्देलखंड और पूर्वांचल को अलग राज्य बनाया जाना जरूरी है।
जो भ्रष्टाचार पर लगाएगा रोक आरएलडी उसे करेगी सपोर्ट
-उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। यह स्वीकार करने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है।
-वे उस पार्टी को समर्थन करेंगे, जो यादव सिंह जैसे भ्रष्टाचार करने वाले लोगों पर लगाम लगाएगी।
-इसके अलावा भ्रष्टाचारियों को सपोर्ट करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे, अपराध करने वालों को उनके ठिकानों पर और किसानों को उनका हित देने का वचन देगी।