पागल महिला को बांध कर आठ लोगो ने किया दुष्कर्म
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैंगरेप का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है. शहर के कृष्णा नगर इलाके में रहने वाली मानसिक रूप से दिव्यांग महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया गया. दरअसल, बीती 23 सितंबर की शाम को महिला घर से गायब हो गई थी. बहुत ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिली, तो परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद, दूसरे दिन 24 सितंबर तो आलमबाग थाने से फोन आया कि बेटी मिल गई है. थाने आ जाइए. इसके बाग परिवार आनन-फानन में थाने पहुंचा और बेटी की हालत देखी.
बेटी को देख परिजन सन्न रह गए. उसके कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर चोटों के कई निशान थे. देखकर समझ आ रहा था कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. इसके बाद महिला से बात कर पता लगाने की कोशिश की गई कि हुआ क्या था. माता-पिता के पूछने पर उसने बताया कि 23 सितंबर की शाम को एक ऑटो वाला उसे फुसलाकर रेलवे कॉलोनी लेकर चला गया. वहां के एक घर में कई आदमी थे और एक औरत भी थी.
महिला ने बताया कि उस मकान में 8 लोगों ने उसे रस्सी और दुपट्टे से बांध दिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि इस वारदात में एक महिला भी शामिल थी.
यह जानकारी होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी शिवनंदन, सोनेलाल, अशोक कुमार और गिरजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच में यह बात भी पता चल गई कि रेलवे कॉलोनी का ही रहने वाला ऑटो ड्राइवर शिवनंदन और सोनेलाल नाम का शख्स ही महिला को बहलाकर मकान में ले गए थे.
अब पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर आरोपी महिला और बाकी 4 आरोपियों की जांच हो रही है. पुलिस इनकी तलाश में टीमें बनाकर दबिश दे रही है.