अंतराष्ट्रीय

पाक सेना की फोटो शेयर करने पर अफगान उपराष्ट्रपति पर भड़का पाकिस्तान

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी है. अफगानिस्तान के शीर्ष नेता पहले ही कह चुके हैं पाकिस्तान खुले तौर से तालिबान को समर्थन दे रहा है. अब अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने एक तस्वीर शेयर कर पाकिस्तान पर तंज कसा है. जिसके बाद पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है.
अफगानी उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने जो तस्वीर शेयर की है वो पाकिस्तानी सेना के भारतीय सेना के सामने सरेंडर करने की तस्वीर है. फोटो शेयर करते हुए सालेह ने लिखा, ‘हमारे इतिहास में ऐसी कोई तस्वीर नहीं है और न कभी होगी. हां, कल कुछ पल के लिए उस वक्त मैं हिल गया था, जब हमारे ऊपर से गुजरते हुए रॉकेट कुछ मीटर की दूरी पर गिरा. पाकिस्तान के प्रिय ट्विटर हमलावरों, तालिबान और आतंकवाद आपके उस घाव पर मरहम नहीं लगाएगा, जो घाव और जो ट्रॉमा आपको ये तस्वीर देगा. कोई और तरीका खोजें.’
अफगानी उपराष्ट्रपति ने जो तस्वीर शेयर की है, वो साल 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान की भारत के हाथों हुई बुरी तरह हुई हार की है. इस लड़ाई में भारत से बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान ने हार मान ली थी. उस वक्त पाकिस्तान के 80 हजार से ज्यादा सैनिकों ने भारत के पराक्रम और साहस का लोहा मानकर अपनी जान बचाने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया था. पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने भारतीय आर्मी चीफ के सामने सरेंडर के कागजात पर हस्ताक्षर किए थे.

हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में राष्ट्रपति आवास को निशाना बनाने की कोशिश की थी और तीन रॉकेट दागे थे. हालांकि, रॉकेट हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन अफगानिस्तान के उप-राष्ट्रपति ने इस रॉकेट हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button