अंतराष्ट्रीयअपराध
पाक मछली पकड़ने की नाव 77 किलो हेरोइन के साथ गुजरात तट से पकड़ी गई….
77 किलो हेरोइन ले जा रही पाक मछली पकड़ने वाली नाव ₹400 करोड़ मूल्य गुजरात तट से पकड़ी गई.
पुस्तक एक सजग पहल का विमोचन किया
राज्य रक्षा पीआरओ ने सोमवार को जानकारी दी कि गुजरात के तट पर भारतीय जल क्षेत्र में छह चालक दल के सदस्यों के साथ एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव ‘अल हुसैनी’ को पकड़ा गया है, जिसमें लगभग 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन है।
कैसे आधार को वोटर आईडी से लिंक करे ?
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के साथ संयुक्त अभियान चलाया।