राज्य

पाकिस्तान से आए ड्रोन ने अमृतसर में गिराए ग्रेनेड और टिफिन बम

चंडीगढ़. स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. पंजाब में सीमा से सटे एक गांव में ड्रोन से हथियार गिराए गए है. हालांकि गांव वालों की मुस्तैदी से एक बड़ा खतरा टल गया है. पंजाब पुलिस ने इन हथियारों को बरामद कर लिया है. कहा जा रहा है कि अलग-अलग थैलियों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड और कारतूस भेजे गए थे. ये सारे हथियार ड्रोन से गिराए गए.

घटना के बारे में पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि अमृतसर में रविवार शाम को रुरल एरिया से हैंड ग्रेनेड और टिफिन बॉक्स में IED और कारतूस बरामद हुए. उन्होंने बताया कि बच्चों के टिफिन बॉक्स में IED बम फिट किया गया था. पाकिस्तान सीमा से सटे डलिके गांव से IED बम और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए. इसे ड्रोन के माध्यम से बैग में भेजा गया था. बैग में हथियारों का जखीरा था. जानकारी के मुताबिक इसमें 5 हैंड ग्रेनेड, 100 9mm कारतूस और टिफिन बम मिले हैं.

डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक IED बम में 2 किलो RDX लगाया गया था. स्विच के जरिये टाइम बम बनाया गया था. मैग्नेट लगाकर बम को ऐसा बनाया गया था कि बम की मिसहैंडलिंग करने पर धमाका हो सकता था. साथ ही फोन के जरिये भी बम को ऑपरेट किया जा सकता था. 3 डेटोनेटर भी बरामद किए गए. कहा जा रहा है कि हाई वैल्यू टॉरगेट के लिये बम का इस्तेमाल किया जाना था. डीजीपी दिनकर गुप्ता के मुताबिक टिफिन बॉक्स बम के माध्यम से किसी भीड़भाड़ वाली जगह को टॉरगेट करने की तैयारी थी.

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने यह भी कहा कि सिख फॉर जस्टिस की तरफ से लगातार मुख्यमंत्री और राज्यपाल को जो धमकी दी जा रही है उसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल प्रदेश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button