पाकिस्तान सुपर लीग में सेलिब्रेशन के नाम पर हुई फूहड़पंती, बल्लेबाज ने किया अभद्र इशारा
नई दिल्ली। पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल का आयोजन हो रहा है। इसी टूर्नामेंट के एक मैच में सेलिब्रेशन के नाम पर फूहड़पंती देखने को मिली, क्योंकि एक बल्लेबाज ने जब एक गेंदबाज को छक्के जड़ दिए तो उसके बाद बल्लेबाज ने अभद्र इशारा किया। हालांकि, ये एक जवाब भी था, क्योंकि कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में पाकिस्तान के गेंदबाज सोहेल तनवीर ने ऐसा ही इशारा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन कटिंग को आउट करने के बाद किया था तो इसके जवाब में अब पीसीएल में बेन कटिंग ने सोहेल तनवीर को जवाब में ऐसा ही इशारा किया।
बस्ती में मोहित राम हत्याकांड के दोनों अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
दरअसल, चार साल पहले यानी साल 2018 में सीपीएल के एक मैच में जब पाकिस्तानी बल्लेबाज सोहेल तनवीर ने बेन कटिंग को आउट किया था तो मिडिल फिंगर दिखाई थी। सार्वजनिक रूप से मिडिल फिंगर दिखाना एक अपमानजनक संकेत माना जाता है और ये विवाद उस समय ज्यादा गहरा जाता है, जब आपको करोड़ों दर्शक टीवी पर देख रहे हों। हालांकि, पहले सोहेल तनवीर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा था और अब पीएसएल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन कटिंग ने 2022 के सीजन में तनवीर के खिलाफ 4 छक्के जड़कर उनको मिडिल फिंगर दिखाई। ये मामला यहीं नहीं रुका, बल्कि जब तनवीर ने इसी मैच में कटिंग को आउट कर दिया तो उन्होंने भी इसी तरह का अभद्र इशारा किया।
क्रिकेट के खेल में विकेट लेने के बाद अक्सर गेंदबाज अलग-अलग तरह से सेलिब्रेशन करते हैं, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज सेलिब्रेशन के नाम पर फूहड़पंती कर जाते हैं। इसके जवाब में फिर विदेशी बल्लेबाज भी ऐसा करने लगते हैं और विवाद खड़ा हो जाता है। कुछ ही समय पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने गला काट सेलिब्रेशन करना शुरू किया था, जिसे बाद में उन्होंने बंद कर दिया। कई मामले ऐसे अब तक सामने आ चुके हैं। हालांकि, ऐसा सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि अन्य टीमों के खिलाडिय़ों के साथ भी है, लेकिन ज्यादातर खिलाड़ी मर्यादा के भीतर ही सेलिब्रेशन करते हैं।