अंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान में हमले की तैयारी में अल कायदा, 130 आतंकियों को दी गई ट्रेनिंग

 

नई दिल्ली,आतंकी संगठन अल कायदा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकी हमले की तैयारी कर रहा है. भारतीय खुफिया रिपोर्ट ने भारत और बांग्लादेश में मौजूद अलकायदा के लड़ाकों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया है. इंटेलिजेंस की रिपोर्ट कहती है कि अल कायदा के करीब 130 आतंकवादी हक्कानी नेटवर्क के आतंकियों के साथ मिलकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हमला कर सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और बांग्लादेश से जुड़े लगभग 130 लड़ाकों ने 30 अक्टूबर को पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के मीरनशाह स्थित अल कायदा के सैन्य केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इन्हें हक्कानी नेटवर्क के लड़ाकों के साथ हमलों को अंजाम देने के लिए खोस्त, पक्तिया, पकित्का, कुनार, लोगर, नूरिस्तान में शिफ्ट किए जाने की संभावना है.

हक्कानी नेटवर्क अफगानिस्तान का आतंकी संगठन है और इसे अल कायदा से संबंध रखने वाले तालिबान का हिस्सा माना जाता है. भारतीय खुफिया रिपोर्ट से पहले पिछले साल संयुक्त राष्ट्र की भी एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा के 150-200 सदस्य हैं.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में पिछले साल कहा गया था कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा के 150-200 सदस्य सक्रिय हैं. आईएसआईएस, अल-कायदा और संबंद्ध व्यक्तियों एवं संस्थाओं से संबंधित विश्लेषणात्मक सहायता एवं प्रतिबंध निगरानी टीम की 26वीं रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) तालिबान के तहत अफगानिस्तान के निमरूज, हेलमंद और कंधार प्रांतों से काम करता है. इसमें कहा गया कि संगठन में बांग्लादेश, भारत, म्यांमार और पाकिस्तान से 150 से 200 के बीच सदस्य हैं

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button