पाकिस्तान में सुसाइड अटैक तीन जवानों की मौत, 20 घायल

कराची: बलूचिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को ब्लास्ट करके उड़ा लिया. इस हमले में पाकिस्तान के 3 फौजियों की मौत हो गई वहीं 20 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रांतीय राजधानी क्वेटा में मस्तुंग रोड पर फ्रंटियर कोर चेकपोस्ट को निशाना बनाया गया.
क्वेटा के डीआईजी अजहर अकरम ने कहा, हमले में फ्रंटियर कोर की चेकपोस्ट को निशाना बनाया गया था. धमाके में मारे गए 3 सुरक्षाकर्मी और घायल जवान फ्रंटियर कोर से तालुक रखते हैं. इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.’
पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस बीच एक बयान में कहा गया है कि काबुल में सरकार बदलने से पाकिस्तान का संकट खत्म नहीं हो सकता. पाकिस्तानी अधिकारियों ने टीटीपी विद्रोहियों को सबक सिखाने की बात कही है. वहीं सुरक्षा बलों के मुताबिक, हमले में जिस वाहन को निशाना बनाया गया, वह प्रांत के हजारा समुदाय के सब्जी विक्रेताओं को सुरक्षा मुहैया करा रहा था.
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताने हुए ट्वीट में लिखा, ‘मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. विदेश से समर्थित आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए हमें सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा बलों और उनके बलिदान को सलाम.’