अंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान में भीड़ के हमले में ईसाई युवक की मौत

लाहौर: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है. लाहौर के फैक्ट्री एरिया के पास एक दीवार के निर्माण को लेकर मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोगों के बीच हुए विवाद में 25 साल के एक ईसाई युवक की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं.

बता दें कि झगड़े के दौरान लोहे की रॉड से सिर पर चोट लगने के बाद परवेज मासीच की मौत हो गई. घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिसने बताया कि झड़प का धार्मिक तनाव से संबंध नहीं है बल्कि ये एक स्थानीय विवाद है. ये पहली बार नहीं था, जब समुदाय हिंसा में भड़क गया था. रविवार को भी यही लड़ाई हुई थी, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बिजी लाहौर पुलिस कोई जवाब नहीं दे पाई.

बता दें कि बीते सोमवार को करीब 200 लोग सड़क पर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे और एक-दूसरे को अपशब्द बोलने लगे. उसी गली में रहने वाले परवेज गिरोह का सामना करने के लिए बाहर आए. वो उस वक्त बाहर आए, जब गिरोह के कई लोगों ने बंदूकें लेकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी थी.

परवेज को भीड़ ने घेर लिया और उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया. युवक की मौत की खबर ईसाई समुदाय में तेजी से फैल गई और पुलिस घटनास्थल पर मौजूद अशांति को शांत करने के लिए बनी रही.
गौरतलब है कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button