पाकिस्तान में पादरी की हत्या !!
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। बंदूकधारी हमलावरों ने रविवार को प्रार्थना सभा से लौट रहे ईसाई धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पेशावर के पड़ोस में स्थित गुलबहार में हमलावरों ने घात लगाकर बिशप विलियम सिराज की कार पर हमला बोल दिया। कई गोली लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी फादर नइम पैट्रिक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
दिल्ली प्रतिबंध : प्रतिबंध हटाने की लंबे समय से मांग!!
हमलावरों की धरपकड़ के लिए इलाके की नाकेबंदी कर दी गई। फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने कहा कि वह घटना के बाद मोटरसाइकिल से फरार हुए हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
पाकिस्तान उलेमा परिषद के अध्यक्ष व प्रधानमंत्री इमरान खान के सांप्रदायिक सौहार्द तथा पश्चिम एशिया मामलों के सलाहकार हाफिज मुहम्मद ताहिर महमूद अशर्फी ने घटना की निंदा की है। मुख्यमंत्री महमूद खान ने भी हमले की निंदा करते हुए पुलिस को हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
वर्ष 2017 की जनगणना के अनुसार, हिंदू के बाद ईसाई पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अक्सर ही हमले होते रहते हैं। वर्ष 2013 में पेशावर में रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 78 लोग मारे गए थे।