पाकिस्तान में कोरोना के 3,795 नये मरीज, संक्रमण दर 9.71 फीसद पर पहुंची
इस्लामाबाद पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,795 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 420,294 हो गयी तथा संक्रमण दर बढ़कर 9.71 फीसद हो गयी है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 के कारण देश में 37 और मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद पाकिस्तान में इस बीमारी से अबतक 8,398 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 2,539 मरीज गंभीर स्थिति में हैं। सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 39,076 परीक्षण होने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 420,294 हो गये। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने पर 25 नवंबर को संक्रमण दर 8.53 फीसद दर्ज की गयी थी। मंत्रालय ने बतायाा कि देश में अबतक कोविड-19 के 356,542 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 55,354 रोगी उपचाररत हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी ने बताया कि पाकिस्तान इस महामारी की दूसरी लहर से संघर्ष कर रहा है और उसे रूस ने कोविड-19 का टीका देने की पेशकश की है।