अंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान में एक हिंदू लड़की का दिन दहाड़े अपहरण

कराची. पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में की जाने वाली तोड़फोड़ और अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की खबरें अक्सर सुनाई पड़ती हैं. लेकिन पाकिस्तान का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है. इसे भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में एक हिंदू लड़की का दिन दहाड़े होता अपहरण देखा जा सकता है. सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तान के सिंध के उमरकोट में हिंदू महिला को कुछ आदमी घसीट रहे हैं.

सिरसा ने लिखा कि, “स्तब्ध हूं. देखें कैसे पाकिस्तान के सिंध प्रांत के उमरकोट के सेशंस कोर्ट के सामने दिनदहाड़े हिंदू महिला का अपहरण किया जा रहा है. वह मदद के लिए चिल्ला रही थी लेकिन वह पुलिस या अपने खिलाफ किसी कार्रवाई से बिल्कुल भी डरे हुए नहीं हैं और वह महिला को उसके बालों से घसीटकर कार में डाल देते हैं.”

सिरसा ने एक अन्य ट्वीट में इस लड़की की पहचान बताई है. सिरसा ने लिखा कि, “पाकिस्तान के हिंदुओं ने बताया कि 19 साल की ये हिंदू लड़की हरियन मेघवाल का अपहरण, गैंगरेप कर उसका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर अपहरणकर्ता से उसकी शादी कर दी गई. अपहरणकर्ता भाई खान 31 साल का है और पहले से ही शादीशुदा है…. शर्म आती है कि पाकिस्तानी मीडिया मर्जी से किया गया विवाह बता रहा है.” सिरसा ने इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को भी टैग किया है.

सिरसा ने अपने एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह भी पाकिस्तान से काफी परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है जो कि आपको अंदर से हिला देगा. यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में 14 वर्षीय हिंदू लड़के अविनाश कोहली को उसके घर से बंदूक की नोक पर अगवा किया गया. असहाय परिवार को साफ देखा जा सकता है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button