व्यापार

पांच दिन में इतना महंगा हुआ पेट्रोल(Petrol and diesel )

नई दिल्लीः पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel ) की बढ़ती कीमतों ( से फिलहाल लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. तेल कंपनियां 5 दिनों में 4 बार दाम बढ़ा चुकी हैं. एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की वृद्धि की गई है. नई कीमतें शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.

दिल्ली के ये हैं रेट
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को जहां पेट्रोल 97.81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. वहीं, अब 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल की कीमत पहले जहां 89.07 रुपये थी. अब शनिवार से इसकी कीमत बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

कंपनियों द्वारा लगातार तेल के दाम बढ़ाए जाने से लोगों का बजट बिगड़ सकता है. पिछले 5 दिनों में 4 बार तेल के दाम बढ़ चुके हैं. यानी 5 दिनों में पेट्रोल और डीजल 3.20 रुपये महंगा हुआ है.

अभी और हो सकता है इजाफा
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि लगातार जारी है. दोनों की कीमतों में एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. जानकारों के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभी और इजाफा हो सकता है.

उठाना पड़ा था नुकसान
रिपोर्ट के मुताबिक, तेल कंपनियों ने पिछले कई दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की थी, जिससे उन्हें 19,000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button