main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

पहाड़ों में बनी एक खड़ी खाई में फंसा युवक, जाने सेना ने कैसे निकाल बाहर

केरल। केरल का एक 23 वर्षीय ट्रैकर मलमपुझा के पहाड़ों में बनी एक खड़ी खाई में फंसा हुआ था। युवक को बचाने के लिए भारतीय सेना बचाव अभियान में लगी हुई थी, जिसमें सेना को बड़ी सफलता मिली है। युवक को सही सलामत चट्टानों से बाहर निकाल लिया गया है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार यानी की कल से ही भारतीय सेना की टीम बचाव अभियान में लगी हुई थी।

केरल में चट्टान पर खड़ी खाई में फंसे युवक को भारतीय सेना ने सही सलामत निकाला बाहर

आपको बता दें कि केरल के पलक्कड़ में मलमपुझा पहाड़ों में एक खड़ी खाई में फंसे युवक बाबू पहाड़ी दरार में फिसलने के कारण, लगभग 30 घंटे से भी अधिक समय से चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। जिंदगी और मौत के बीच फंसे इस युवक को बचाने के लिए भारतीय सेना ने एक कठिन रेस्क्यू आपरेशन चलाया, जिसमें सेना को सफलता मिल गई है।

केरल के पलक्कड़ जिले के मलमपुझा शहर का निवासी आर बाबू नीचे उतरते समय चट्टानों की दरार में फिसल गया था। युवक के पहाड़ों के बीच फंसने की खबर मिलते ही आनन-फानन बचाव दल बुलाया गया था। लेकिन बचाव दल युवक को बाहर निकालने में असफल रहा, जिसके बाद राज्य सरकार ने भारतीय सेना की मदद मांगी। बता दें कि आर बाबू को बचाने के लिए नौसेना के हेलिकाप्टरों को बुलाया गया गया है।

सरकार विशेषज्ञ समूह के सुझावों के आधार पर बच्चों के टीकाकरण……जाने पूरी खबर

मंगलवार सुबह से ही युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी कर दिया था। लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य बीच में ही रोकना पड़ा, जो बुधवार सुबह फिर से शुरू किया गया और आज युवक को सही सलामत पहाड़ों के बीच से निकाल लिया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरने के दौरान युवक को चोट लगी जिसके बाद, उसने उस स्थान की सेल्फी और तस्वीरें भेजीं, जहां वह चेराड पहाड़ी पर फंसा निकाल बाहर हुआ था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button