main slideदिल्लीबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

पश्चिमी दिल्ली में तीन एटीएम काटकर 36 लाख उड़ाए

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक तीन एटीएम काटकर 36 लाख रुपये चोरी करने के मामले सामने आए हैं। इन मामलों में पुलिस ने मेवात गिरोह के हाथ होने की संभावना जता रही है लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं।

जानकारी के अनुसार, एसयूवी सवार बदमाशों ने पहले शुक्रवार रात मादीपुर इलाके में स्थित एटीएम को निशाना बनाया। इसके बाद वे नारायणा इलाके में गए और रात 2 बजकर 37 मिनट पर वहां स्थित एटीएम काटने की कोशिश की। असफल होने पर बदमाश कीर्ति नगर पहुंचे जहां एक और एटीएम को निशाना बनाया। इसके बाद बदमाश दोबारा नारायणा पहुंचे और एटीएम को काटकर रुपये लेकर फरार हो गए। तीनों एटीएम से बदमाश 36 लाख रुपये ले गए हैं।

पुलिस के अनुसार, इन तीनों वारदात में मेवात गिरोह के हाथ होने की संभावना है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज में पहले तीन-चार युवक मंकी कैप पहने हुए एटीएम बूथ में घुसते नजर आ रहे हैं। बदमाश कैमरे पर स्प्रे कर देते हैं और फिर गैस कटर से एटीएम काटकर कैश ट्रे निकालकर फरार हो जाते हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएम काटकर रुपये चोरी करने के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं। इन मामलों की जांच के लिए जिला पुलिस और स्पेशल स्टाफ की एक दर्जन टीम गठित की गई हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button