लखनऊ

पशु आश्रय स्थलों की खानपान व रहन सहन व्यवस्था सुधरी

बीकेटी लखनऊ उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के लगातार निरीक्षणों से बीकेटी विकासखंड क्षेत्र में स्थापित पशु आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशीय पशुओं के रहने की व्यवस्था एवं उनके खानपान की व्यवस्था काफ़ी हद तक सुधर चुकी है।उपजिलाधिकारी द्वारा पशु आश्रय केन्द्रों के किये गए निरीक्षणों की हकीकत जानने के लिए रविवार को तरुणमित्र की टीम जब पशु आश्रय केन्द्र अल्दमपुर, इंदारा ,ढिलवासी, सहादत नगर गढ़ा का जायज़ा लेने के लिए पशु आश्रय स्थल पर पहुँची, तो वहां पर पशुओं के अलाव जलते मिले, इतना ही नहीं पशु भूसे में मिला हुआ हरा चारा खाते मिले।
बताते चले कि कोरोना काल में जब पूरी दुनिया समेत भारत के तमाम हिस्सों में लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो ऐसे समय में भी अल्दमपुर व इंदारा पशु आश्रय स्थल पर ग्राम पंचायत द्वारा यहाँ रखे गए पशुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।पशु आश्रय केन्द्र संचालक द्वारा न सिर्फ चारे पानी की बेहतर व्यवस्था की गई है, बल्कि समय समय पर पशु चिकित्सकों द्वारा पशुओं के चेकअप की भी पूरी व्यवस्था है।और इस भयंकर ठण्ड में उनको ठण्ड से बचाने के लिए टीन शेड के चारों तरफ तिरपाल लगाया गया है, कि पशुओं को ठंडी हवा न लगे।अल्दमपुर व इंदारा गांव में स्थित पशु आश्रय स्थल का रखरखाव ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button