uncategrized

पर्स झपटना चाहते थे लुटेरे

राहजनी और छिनैती : सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही है. इसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाते होंगे. वहीं, कुछ वीडियो ऐसे होते है, जिन्हें देखने के बाद उन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको मजा ही आ जाएगा.
आपने इंटरनेट पर राहजनी और छिनैती के कई सारे वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं. उसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. दरअसल, इस वीडियो में लुटेरे एक लड़की का पर्स छीनना चाहते थे, लेकिन लड़की ने दिमाग लगाकर लुटेरों की ही स्कूटी लूट ली. यह देखकर खुद लुटेरे भी हैरान रह गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लुटेरे स्कूटी से चोरी करने निकले थे. सबसे पहले लुटेरे एक शख्स का मोबाइल छीनने की कोशिश करते हैं, लेकिन उसमें भी वह नाकाम रहते हैं. इसके बाद उन्हें एक लड़की आती हुई दिखाई देती है. जिसके बाद एक लुटेरा लड़की के पास आता है और उसका पर्स छीनने की कोशिश करता है. पहला लुटेरा जब पर्स छीनने में कामयाब नहीं हो पाता है तो दूसरा लुटेरा भी लड़की से पर्स छीनने आ जाता है. देखें वीडियो-

लुटेरों की स्कूटी लेकर भाग जाती है लड़की
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूसरा चोर स्कूटी छोड़कर लड़की से पर्स छीनने आ जाता है. इसी समय लड़की चालाकी दिखाती है और पर्श छोड़कर लुटेरों की स्कूटी लेकर फरार हो गई. वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में लड़की की होशियारी देखते ही बनती है. वीडियो को अब तक हजारों व्यूज, लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button