परीक्षाओं में धन वसूली मामलम में जांच टीम गठित

लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं से पॉलीटेक्निक, डा0 ए.पी.जे.ए.के.टी.यू.उ0प्र0 टेक्निकल यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में धन वसूली के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि प्रगेश पाण्डेय जो प्रगेश पाण्डेय जो कि जी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी उन्नाव शहर, जनपद उन्नाव फार्मेसी डिपार्टमेन्ट के अध्यापक हैं उन्होंने विभिन्न छात्र-छात्राओं से पॉलीटेक्निक, डा0 ए.पी.जे. ए.के.टी.यू.उ0प्र0 टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पास कराने हेतु कई कॉलेजों की छात्र-छात्राओं से धन वसूली की है। इसमें पॉलीटेक्निक के सचिव, संयुक्त सचिव, और अन्य अधिकारी भी शामिल हैं शासन द्वारा इनके विरूध (जांच गठित की गयी है। यजिसकी प्रतिलिपि संलग्न है।द्ध किन्तु डा0 ए.पी.जे. ए.के.टी.यू.उ0प्र0 टेक्निकल यूनिवर्सिटी व उन्नाव जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की जा सकी। अत: आपसे अनुरोध है कि इस तथ्य को अपने समाचार पत्र के माध्यम से प्रसरित करना सुनिश्चित करें ।