लखनऊ
परिषद के चक्कर लगा रहे नवनियुक्त नायब तहसीलदार
लखनऊ । तहसीलदारों की कमी के बावजूद राजस्व परिषद पिछले नौ माह से नवचयनित नायब तहसीलदारों की
नियुक्ति नहीं करा पा रहा है जिससे तमाम अभ्यर्थी परेशान हैं। राज्य लोक सेवा आयोग ने यूपीपीसीएस 2020 में करीब 73 नायब तहसीलदारों का चयन कर रिजल्ट अप्रैल में घोषित कर नियुक्ति की कार्यवाही के लिए परिणाम शासन के कार्मिक विभाग को भेजा था। नवंबर में अभ्यर्थियों के लगातार प्रयास के चलते अभिलेख संबंधी कार्य भी परिषद के द्वारा करा दिया गया इसके बावजूद अभी तक ज्वाइनिंग नहीं हुई। अभ्यर्थियों का कहना है कि अधिकारी हर बार जल्द ही नियुक्ति करने का आश्वासन देकर लौटा देते हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों ने फिर राजस्व परिषद अधिकारियों से मुलाकात कर नियुक्ति दिलाने का आग्रह किया।इस संबंध में राजस्व परिषद के चेयरमैन मुकुल सिंघल का कहना है कि नियुक्ति संबंधी कार्यवाही चल रही है। जल्द ही चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जायेगी।इसके साथ अभ्यर्थी मनीषा त्रिघटिया (आयुक्त एवं सचिव) राजस्व परिषद एवं अनिल कुमार यादव (उप भूमि व्यवस्था आयुक्त) से भी मिले परंतु वहां से भी आश्वाशन ही मिला।