उत्तर प्रदेश
परिवहन निगम की बस में यात्री जल्द कर सकेंगे कैशलेस सफर
लखनऊ:परिवहन निगम की बस में यात्री जल्द कर सकेंगे कैशलेस सफर,जल्द ही यात्रियों का टिकट ई-टिकट मशीन से बनेगा,किराया नगद देने के बजाय यात्री बैंक के वीजा कार्ड एवं डेबिट कार्ड से चुका सकेंगे किराया,यात्री का टिकट बनते ही मुख्यालय के कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी सूचना,पहले चरण में लखनऊ व गाजियाबाद में शुरू होगी सेवा।