main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

परिवहन एवं पंचाती राज विभाग के अधिकारियोंध्कर्मचारियों की डियुटी लगाई गयी: जिलाधिकारी

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि कलेक्टेऊट में एकीकृत कोविड कन्ट्रोल रूम की स्थापित किया गया है, जिसमें तीन पालियों में राजस्व, शिक्षा, चिकित्सा, पुलिस, परिवहन एवं पंचाती राज विभाग के अधिकारियोंध्कर्मचारियों की डियुटी लगाई गयी है। उन्होन कहा कि प्रथम पाली प्रात: 10 से सांय 06 बजे तक राजस्व से एलबीसी कुलदीप श्रीवास्तव, शिक्षा से एबीएसए चन्द्रशेखर, चिकित्सा से मानटरिंग एवं इवैल्यूएशन आफिसर विकास गुप्ता, पुलिस से कांस्टेबल अलीमिया, परिवहन से कनिष्ठ सहायक कार्तिकेय गौतम व पंचायती राज विभाग के डीपीएम उमेश कुमार की डियुटी लगायी गयी है। उन्होने बताया कि इसी तरह द्वितीय पाली सांय 06 से रात्रि 02 बजे तक राजस्व से सीलिंग लिपि0 राजेन्द्र कुमार, शिक्षा से एबीएसए, हरियावां फूलचन्द्र, चिकित्सा से फेमली प्लानिंग मैनेजर किन्दर लाल, पुलिस से कांस्टेबल रिषिज कुमार, परिवहन से वरिष्ठ सहायक जावेद व पंचायत राज विभाग से एडीपीएम शील दीक्षित तथा तृतीय पाली रात्रि 02 बजे से प्रात: 10 बजे तक राजस्व आरआरके राजेन्द्र सिंह, शिक्षा से एबीएसए, पिहानी अमर सिंह राणा, चिकित्सा से आरकेएसकेको0 मो0 एहसान, पुलिस से कांस्टेबल रूपेन्द्र तथा जिला पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मी दिगम्बर की डियुटी लगायी गयी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त अर्श काउंसलरों की दो पाली में डियुटी एकीकृत कोविड कन्ट्रोल रूम में लगायी गयी हैं, जिसमें केन्द्रीय विद्यालय मलिहामऊ के लिए प्रथम पाली प्रात: 06 से अप0 01 बजे तक अर्श काउण्सलर के रूप में सुरसा के लिए संगीता गौर, माधौगज के लिए संतोष कुमार व कछौना के लिए सुशील कुमार वर्मा की, द्वितीय पाली में अप0- 01 बजे से रात्रि 08 बजे तक बावन के लिए संगीता सिंह, पिहानी के लिए पूजा देवी व सण्डीला के लिए सत्य प्रकाश शर्मा की डियुटी लगायी गयी है। इसी तरह कृषि महाविद्यालय बिलग्राम चुंगी की काउण्सलिंग के लिए प्रथम पाली प्रात: 06 से अप0- 01 बजे तक संतोषी शर्मा बिलग्राम, नीतू गुप्ता टडिय़ावां व आशा सिंह टोडरपुर, द्वितीय पाली अप0- 01 से रात्रि 08 बजे तक मंजूलता शाहाबाद, चांद बी अहिरोरी व पूजन गुप्ता को भरखनी की काउंण्सलिंग हेतु डियुटी लगाई गयी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बावन के लिए प्रथम पाली में सुनीता देवी बेंहदर, सीमा शुक्ला कोथावां, सुनहरी राजवंशी भरावन, द्वितीय पाली में राजमणि यादव मल्लावां, संगीता सिंह साण्डी व मो0 शफी खान हरदोई की काउण्सलिंग के लिए तथा 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय नयागांव मुबारकपुर के लिए प्रथम पाली प्रात: 06 से अप0- 01 बजे तक साधना सिंह हरदोई, पुष्पा देवी हरपालपुर, शिखा देेवी हरियावां एवं द्वितीय पाली अप0- 01 बजे से रात्रि 08 बजे तक सोनू सविता पीएचसी बेंहदर, शिल्पी वर्मा सीएचसी पिहानी व तबस्सुम को सीएचसी बिलग्राम की अर्श काउण्सलिंग हेतु एकीकृत कोविड कन्ट्रोम में डियुटी लगायी गयी है। उन्होने बताया कि एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर का नोडल मुख्य विकास अधिकारी को तथा प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है और यह सेन्टर राउण्ड द क्लॉक क्रियाशील रहेगा तथा कमाण्ड सेण्टर से प्रतिदिन घर-घर जाकर सैम्पलिंग करने वाली सर्विलांस टीम की कार्य योजना बनाना तथा इनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करना व प्रगति आख्या उन्हें व शासन को भेजी जायेगी। टेस्टिंग की स्ट्रेटजी बनाना एवं उसका क्रियान्वयन एवं दैनिक रिर्पोटिंग की जायेगी तथा त्वरित गति से कांटैऊक्ट टेंसिंग सुनिश्चित करना तथा जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से उन्हें सैम्पल कराते हुए वेबसाइट पर अंकित करने के साथ एम्बुलेंस सेवा को सुचारू रूप से संचालित करना जिससे मरीजो को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके। उन्होने कहा कि सप्ताह के अन्त में जनप में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई एवं सेनेटाइजेशन कार्य और समस्त कोविड समर्पित चिकित्सा, इकाईयो में एडमीशन एवं डिस्चार्ज का रियल टाइम का अनुश्रवण किया जायेगा तथा तद्नुसार कोविड पोर्टल पर सूचनाओं को कण्ट्रोल रूम के माध्यम से अपडेट किया जायेगा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button