परिक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा;
विधानसभा चुनाव के बाद होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से जुट गया है। इसके लिए जिले में 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और सभी परिक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये स्कूलों में भी तैयारी शुरु कर दी गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 24869 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
जवानों के साथ वॉलीबॉल भी खेलते नजर आए – अभिनेता अक्षय कुमार;
जिनमें हाईस्कूल में 13024 व इंटरमीडिएट में 11845 कुल 24869 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी तक 39 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हुए हैं। पिछले वर्ष जनपद में 38 परीक्षा केंद्र थे। इस बार बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 24869 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
उधर, बोर्ड परिक्षा की तैयारी को लेकर आरके इंटर कालेज के प्रधानाचार्य केप्टन लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल में बोर्ड परीक्षा का शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजन होगा। इसके लिये तैयारी चल रही है। परीक्षा के दौरान सभी नियमों का पालन किया जाएगा। वहीं जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा. रुचिता ढाका का कहना है कि सभी विद्यालयों की ओर से भी पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अधिकतर विद्यालयों में पाठ्यक्रम पूरा करा दिया गया है। बोर्ड परिक्षा को लेकर कॉलेज में तैयारी चल रही है।