main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
पनुन कश्मीर ने प्रधानमंत्री से कश्मीरी पंडितों के मुद्दे के समाधान के लिए कानून बनाने की अपील की
जम्मू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक करने से पहले ‘पनुन कश्मीर’ ने उनसे कश्मीरी पंडितों के मुद्दे के समाधान के लिए कानून बनाने की अपील की। पनुन कश्मीर, विस्थापित कश्मीरी पंडितों का एक संगठन है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 24 जून को जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई है। पनुन कश्मीर के अध्यक्ष डॉ. अजय चरूंगू ने बताया कि संगठन केन्द्र के जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अहम खंडों को खत्म करने और दो केन्द्र शासित प्रदेशों के गठन के कदम का समर्थन करता है लेकिन यह पूरी कार्रवाई नहीं है।